Reading Comprehension [CTET (Central Teacher Eligibility Test) Paper-II Hindi]: Questions 301 - 307 of 1026

Choose Programs:

🎓 Study Material (188 Notes): 2024-2025 Syllabus

Rs. 350.00 -OR-

3 Year Validity (Multiple Devices)

Topic-wise Notes & SampleDetails

🎯 198 Long Answer, 1793 MCQs (& PYQs) with Full Explanations (2024-2025 Exam)

Rs. 600.00 -OR-

3 Year Validity (Multiple Devices)

CoverageDetailsSample Explanation

Help me Choose & Register (Watch Video) Already Subscribed?

Passage

हमारी आन का झण्डा, भरा अभिमान हैं इसमें

हमारे प्राण का झण्डा, भरा बलिदान हैं इसमें।

हमारी प्रेरणा का बल, सबल यह राष्ट्र का गौरव!

इसी हित शंखा फूँका था, हिमालय श्रृंग से भैरव!

हरा है देश का अंचल, भरा है धवल गंगा जल।

राष्ट्र के केशरी हैं हम अशोक चक्र है सम्बल।

अहिंसा, सत्य, निष्ठा का तिरंगा मम्र बतलाता

उचित है देश-सेवा और समन्वय कर्म, समझाता।

कभी दुनिया में औंरों का नहीं हम छीन कर खाएँ

हमारे देश का झण्डा कभी झुक न ही पाए।

Question 301 (3 of 6 Based on Passage)

Question MCQ▾

‘हरा है देश का अंचल’ पंक्ति में ‘हरा’ शब्द वाचक है

Choices

Choice (4)Response

a.

राष्ट्रीय गौरव का

b.

खेतों की हरियाली का

c.

देश की समृद्धि का

d.

देश के प्राकृतिक सौन्दर्य का

Edit

Question 302 (4 of 6 Based on Passage)

Question MCQ▾

शब्द श्रृंगा का समानार्थी शब्द है

Choices

Choice (4)Response

a.

देश

b.

सागर

c.

पर्वत

d.

हिम

Edit

Question 303 (5 of 6 Based on Passage)

Question MCQ▾

‘कभी दुनिया में औरों का नहीं हम छीन कर खाएँ’ पंक्ति का आशय है

Choices

Choice (4)Response

a.

किसी पर अन्याय न करें

b.

हम ईमानदारी से जीवन बिताएँ

c.

दूसरे के धन पर लालची दृष्टि न रखें

d.

हम अपने कमाए धन पर सन्तोष करें

Edit

Question 304 (6 of 6 Based on Passage)

Question MCQ▾

‘गौरव’ शब्द का पर्यायवाची है

Choices

Choice (4)Response

a.

गौर वर्ण

b.

पार्वती

c.

गोरापन

d.

सम्मान

Edit

Passage

जाकिर साहब से मिलने के लिए समय प्राप्त करने में देर नहीं लगती थी। एक बार मेरी एक सहेली ऑस्ट्रेलिया से भारत की यात्रा करने आई। अपने देश में वे भारतीयों की शिक्षा के लिए धन एकत्र किया करती थी। एक भारतीय को उन्होंने गोद भी ले लिया था। जाकिर साहब ने तुरन्त मिलने कासमय दिया और देर तक बैठ उनसे, उनके कार्य, उनकी यात्रा के बारे में सुनतक रहे। हिन्दी सीखने के बारे में एक बार जब उनसे प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा ′ मेरे परिवार में एक बच्चे ने जब गाँधीजी से आटोग्राफ माँगा तो उन्होंने अपने हस्ताक्षर उर्दू में किए उसी दिन से मैंने अपन मन में निश्चय कर लिया कि हिन्दी भाषियों को अपने हस्ताक्षर हिन्दी में ही दिया करूंगा।एक बार रामलीला में जनता ने उनसे रामचन्द्र जी का तिकल करने के लिए कहा। जाकिर साहब ने खुशी से तिलक कर दिया। कुछ उर्दू अखबारों ने एतराज किया। जाकिर साहब ने जवाब दिया ′ इन नादानों को मालूम नहीं है कि मैं भारत का राष्ट्रपति हूॅ, किसी खास धर्म का नहीं। ′

Question 305 (1 of 9 Based on Passage)

Question MCQ▾

सहेली ऑस्ट्रेलिया में क्या काम करती थी?

Choices

Choice (4)Response

a.

छात्रों को पढ़ाना

b.

भारतीयों की शिक्षा के लिए पैसे एकत्र करना

c.

हिन्दी का प्रचार

d.

ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती थी

Edit

Question 306 (2 of 9 Based on Passage)

Question MCQ▾

सहेली ने ऑस्ट्रेलिया में किसे गोद लिया?

Choices

Choice (4)Response

a.

किसी को गोद नहीं लिया

b.

भारतीय बच्चे को

c.

जाकिर साहब के बच्चे को

d.

Question does not provide sufficient data or is vague

Edit

Question 307 (3 of 9 Based on Passage)

Question MCQ▾

जब बच्चे दव्ारा गाँधीजी से ऑटोग्राफ माँगा गया तो उन्होंने किस भाषा में हस्ताक्षर किए?

Choices

Choice (4)Response

a.

उर्दू में

b.

अंग्रेजी में

c.

हिन्दी में

d.

पंजाबी में

Edit