CTET (Central Teacher Eligibility Test) Paper-II Hindi: Questions 311 - 317 of 1991

Choose Programs:

🎓 Study Material (188 Notes): 2024-2025 Syllabus

Rs. 350.00 -OR-

3 Year Validity (Multiple Devices)

Topic-wise Notes & SampleDetails

🎯 198 Long Answer, 1793 MCQs (& PYQs) with Full Explanations (2024-2025 Exam)

Rs. 600.00 -OR-

3 Year Validity (Multiple Devices)

CoverageDetailsSample Explanation

Help me Choose & Register (Watch Video) Already Subscribed?

Question 311

Question MCQ▾

बच्चें भाषा सीखने की क्षमता के साथ पैदा होते हैं। मुख्यत: यह किसका विचार है?

Choices

Choice (4)Response

a.

ईवाम पावलॉव

b.

नॉओम चॉम्स्की

c.

एल. एस. वाइगोत्स्की

d.

जीन पियाजे

Edit

Question 312

Question MCQ▾

निम्नलिखित में से कौनसी शिक्षण विधि श्रवण कौशल के शिक्षण को सर्वाधिक उपयोगी है?

Choices

Choice (4)Response

a.

प्रश्नोत्तर

b.

भाषण

c.

सस्वरवाचन

d.

All a., b. and c. are correct

Edit

Question 313

Question MCQ▾

भाषा

Choices

Choice (4)Response

a.

नियमों की जानकारी से ही निखरती है

b.

सदैव व्याकरण के नियमों का ही अनुगमन करती है

c.

एक नियमबद्ध व्यवस्था है

d.

विद्यालय में ही सीखी जाती है

Edit

Question 314

Question MCQ▾

‘भाषा शिक्षण’ में शब्दार्थ पर अधिक बल नहीं देना चाहिए, क्योंकि

Choices

Choice (4)Response

a.

बच्चे सारे शब्दों के अर्थ जानते हैं

b.

इसमें समय व्यर्थ होता है

c.

शब्दों के अर्थ शब्दकोष से देखे जा सकते हैं

d.

बच्चे संदर्भ के अनुसार अनुमान लगाते हुए अर्थ ग्रहण कर लेते है

Edit

Passage

वह आता

दो टूक कलेजे के करता पछताता

पथ पर आता।

पेट पीट दोनों मिलकर हैं एक

चल रहा लकुटिया टेक

मुट्ठी भर दाने को भूख मिटाने को

मुँह फटी पुरानी झोली का फैलाता

दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता।

साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाए

बाएँ से वे मलते हुए पेट को चलते

और दाहिना दया-दृष्टि पाने की ओर बढ़ाए।

भूख से सूख ओंठ जब जाते

दाता-भाग्य विधाता से क्या पाते?

घूँट आँसुओं के पीकर रह जाते?

चाट रहे जूठी पत्तल वे सभी सड़क पर खड़े हुए

और झपट लेने को उनके कुत्ते भी अड़े हुए

Question 315 (1 of 6 Based on Passage)

Question MCQ▾

इस काव्यांश का शीर्षक होगा

Choices

Choice (4)Response

a.

विषमता

b.

बेबसी

c.

गरीबी

d.

भिक्षुक

Edit

Question 316 (2 of 6 Based on Passage)

Question MCQ▾

किस पर व्यंग्य किया गया है

Choices

Choice (4)Response

a.

आर्थिक न्याय पर

b.

राजनीतिक सत्य पर

c.

सामाजिक विषमता पर

d.

मध्यवर्गीय जीवन पर

Edit

Question 317 (3 of 6 Based on Passage)

Question MCQ▾

भिखारी की इच्छा है

Choices

Choice (4)Response

a.

सोना पाने की

b.

पैसा पाने की

c.

कपड़ा पाने की

d.

अनाज पाने की

Edit